उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है। स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में दुर्ग जिला दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार से ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए पुरस्कार जीता है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में छत्तीसगढ को चार पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य पूरी टीम को दी बधाई देते हुए कहा छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन में हर साल कर रहा है अच्छा काम कर रहा है।