5 लाख करोड़ स्वाहा... ट्रंप की ताजपोशी से बाजार धड़ाम, जोमैटो को भारी नुकसान, रिलायंस भी गिरा
Updated on
21-01-2025 02:05 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार ग्रहण करने के बाद कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स में 750 अंक से अधिक गिरावट आई जबकि निफ्टी 50 भी 212 अंक गिरकर 23,200 से नीचे पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में जोमैटो सबसे ज्यादा 11 फीसदी गिरावट आई। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 57% की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में 2% की गिरावट आई। दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा बढ़त के साथ खुले। इस गिरावट से बीएसई लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 5.21 लाख करोड़ रुपये घटकर 426.38 लाख करोड़ रुपये रह गया।