भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकते ही सोना धड़ाम, सुबह-सुबह ही औंधे मुंह गिरी कीमत
Updated on
12-05-2025 03:09 PM
नई दिल्ली: सोमवार को सुबह-सुबह ही बाजार से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आईं। एक तरफ जहां शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी आई तो वहीं दूसरी ओर सोना धड़ाम हो गया। एमसीएक्स पर जून वायदा सोने की कीमत में सुबह ही दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई। इस गिरावट के साथ यह प्रति 10 ग्राम 95 हजार रुपये से नीचे आ गया है। सोने की कीमत में गिरावट को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को जोड़कर देखा जा रहा है।भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी जबरदस्त तनाव अब रुक गया है। ऐसे में सोमवार को पीली धातु की कीमत में भी गिरावट आई। पिछले कारोबारी दिन में यह 96,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को यह 1,018 रुपये की गिरावट के साथ 95,500 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें गिरावट आती गई।कितना गिरा सोने का भाव?
सोमवार सुबह 9:30 बजे एमसीएक्स पर जून वायदा सोने की कीमत 94,203 रुपये पर कारोबार कर रही थी। ऐसे में इसमें बाजार खुलने के कुछ के अंदर ही 2,315 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ गई है। यानी सोने की कीमत 2.4% गिर गई है। इस महीने की यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।क्यों आई सोने में गिरावट?
सोने की गिरावट का सबसे बड़ा कारण भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को माना जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच सीमा पर काफी तनाव बना हुआ था। इससे सोने की खरीदारी बढ़ गई थी। अब स्थिति सामान्य जैसी हो गई है। ऐसे में सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है।