कहां तक जाएगी कीमत
अडानी पावर के CEO ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश को 1,500 MW बिजली सप्लाई करने का ठेका जीतकर खुशी हो रही है। हम उत्तर प्रदेश की बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने में मदद करके खुश हैं। हम एक आधुनिक और कम प्रदूषण वाला प्लांट लगाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि फाइनेंशियल ईयर 2030 तक भरोसेमंद और अच्छी क्वालिटी की बिजली सप्लाई शुरू कर दें। कंपनी प्लांट और उसके आसपास के ढांचे में 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इस प्रोजेक्ट से निर्माण के दौरान 8,000–9,000 लोगों को सीधा और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। प्लांट के शुरू होने के बाद 2,000 लोगों को नौकरी मिलेगी।ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार अडानी पावर के शेयर का औसत टारगेट प्राइस 634 रुपये है। इसका मतलब है कि अभी के बाजार भाव से 24% की बढ़त हो सकती है। तीन एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार को अडानी पावर के शेयर BSE में 1.26% गिरकर 513.5 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 12 महीनों में यह शेयर 16% नीचे गया है लेकिन पिछले दो साल में 114% ऊपर गया है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब दो लाख करोड़ रुपये है।