एसएनजी विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और मैराथन सीजन टू का किया गया आयोजन

Updated on 08-12-2024 11:48 AM

भिलाई। सेक्टर चार स्थित एसएनजी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं मैराथन सीजन-2 का आयोजन 7 दिसंबर शनिवार को श्रीनारायण गुरु विद्या भवन सेक्टर-4 स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रफुल ठाकुर आईपीएस कमांडेंट 4वीं बटालियन माना रायपुर, विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत सिंह छोटू युवा डायरेक्टर एचटीसी, समाजसेवी मलकीत सिंह ,वी.के. बाबू स्कूल प्रबंधक, टी.यू. सुनील, पी.एस. सुरेश कोषाध्यक्ष, विनय पीतांबरन उपाध्यक्ष, शिक्षा, के.टी. अनिल उप महासचिव शिक्षा, ई.भारती स्कूल प्राचार्य, शिक्षक, छात्र व छात्रों के पालक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर एसएनजीवीबी परिवार कार्यक्रम में आये अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शांति, समृद्धि और एकता के प्रतीक गुब्बारे छोडे और कई कबूतर उड़ाए। कार्यक्रम के प्रारंभ मेें अतिथियों का बांस के पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर ने लोगो से सतर्क रहने तथा बैंक, पुलिस आदि से धोखाधड़ी की कॉल को समझदारी से संभालने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को अपने जीवन की रक्षा के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी।

ठाकुर ने अपने बाल्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वे हिन्दी माध्यम के छात्र रहे, उनकी प्रारंभिक शिक्षा कोरर भानुप्रतापपुर, कांकेर जिले में हुई। पोष्ट ग्रेजुएशन व लॉ की पढ़ाई सेक्टर-7 कल्याण कालेज से हुई और आज वह छत्तीसगढ़ राज्य में आईपीएस की भूमिका निभा रहे है। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एचटीसी के युवा डायरेक्टर इन्द्र्रजीत सिंह छोटू ने एस.एन.जी.वी.बी. की पूरी टीम भावना की सराहना की तथा उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और प्लास्टिक का उपयोग नही करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए कोई भी काम टीम वर्क के रुप में करें इससे जरूर सफलता मिलेगी इन्द्रजीत ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में उतारें क्योंकि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ्य मस्तिष्क के लिए खेल आवश्यक है। कार्यक्रम में प्रारंभ में प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया और अभिभावकों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को मोबाइल का अत्याधिक उपयोग करने की अनुमति देने के स्थान पर उन्हें आउटडोर खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। विनय पीताम्बरन ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, साथ ही उनमें खेल भावना भी होनी चाहिए।

के.टी. अनिल ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने अंदर खिलाड़ी कौशल कैसे विकसित करें। टी.यू. सुनील ने अपने संबोधन में हमें विशिष्ट अतिथियों तथा उनके व्यक्तित्व से अवगत कराया। वी.के. बाबू ने अभिभावकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया कि वे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दो पहिया वाहन न चलाएं। इस दौरान जहां रेड क्रॉस ड्रिल और विभिन्न सदनों एस.एन., आर.टी., एम.टी., आर.एल. के प्रदर्शन किये वहीं एन.सी.सी., स्काउट और गाईड के छात्रों ने आकर्षक मार्च पास्ट किये। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मनमोह लिया। छात्रोंं ने छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल गेड़ी दौड़ के साथ ही अन्य कई प्रकार के खेलों में भाग लिये इसमेंं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एस.एन.सदन ने चैम्पियनशिप जीती।

आर टी हाउस उपविजेता रहा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर, विशेष  अतिथि इन्द्रजीत ङ्क्षसह छोटू भैया, प्राचार्य ई भारती सहित अन्य अतिथियों ने उनको पुरस्कृत करते हुए प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किये। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
नई दिल्ली । संसद भवन परिसर में हुई सांसदों की धक्कामुक्की में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दरअसल, 19 दिसंबर को…
 23 December 2024
रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दो सगी बहनों ने शालीमार एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। हादसे में एक बहन की मौत हो गई जबकि…
 23 December 2024
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घटना रविवार की है, जब सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग…
 23 December 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित पंडवानी गायिका तीजन बाई का रायपुर एम्स में इलाज शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने…
 23 December 2024
रायपुर।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अगले साल सौ साल पूरे हो रहे हैं। इस शताब्दी वर्ष में आरएसएस देशभर में कार्यक्रम करेगा। किस तरह के कार्यक्रम होने हैं, इसको लेकर…
 23 December 2024
नारायणपुर। जिले के कच्चापाल-टोके के बीच पहाड़ी से 15 आईईडी बरामद किया। सुरक्षा मानको का पालन करते हुए बरामदशुदा आईईडी को नष्ट किया गया। दो दिन पहले इसी जगह पर ब्लास्ट…
 23 December 2024
रायपुर। आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) के विधासागर हाल मालवीय रोड में 22 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे दिगंबर जैन परवार समाज के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण कोर ग्रुप…
 23 December 2024
रायपुर। खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला के 11वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 24 और 25 दिसंबर को किया गया है। मनोहर गाैशाला के ट्रस्टी डाॅ. अखिल जैन (पदम…
 23 December 2024
रायपुर। सिने तारिका सनी लियोन को भी छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंन्दन योजना का लाभ मिल रहा था। इस बात का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में बस्तर…
Advt.