ऑस्ट्रेलिया को... राजीव शुक्ला ने लाहौर में फाइनल पर पाकिस्तानी पत्रकार को यूं एक लाइन में धो दिया
Updated on
06-03-2025 05:42 PM
लाहौर: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के लाहौर में थे। चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल देखने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें आमंत्रित किया था। शुक्ला ने इस दौरे पर प्रेस से बात करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की बहाली पूरी तरह से भारत सरकार के फैसले पर निर्भर है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय टीम अच्छी पिचों पर ही अच्छा नहीं खेलती, बल्कि हर तरह की पिच पर अपना दमखम दिखाती है। शुक्ला ने एशिया कप के कार्यक्रम पर भी चर्चा की और मौजूदा स्थिति बरकरार रहने की बात कही। इस दौरान लाहौर में फाइनल के सवाल पर उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार को एक लाइन में धो दिया।