36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। पिछले पांच सालों में उनका औसत गिर गया है। उन्होंने इस दौरान 37 मैचों में 1990 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। 2019 के अंत में उनका टेस्ट औसत करीब 55 का था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 23.75 की औसत से रन बनाए। उस दौरे पर वह आठ बार आउट हुए, जिनमें से सात बार गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी।