राजनांदगांव । जिले के प्रभारी सचिव अविनाश चंपावत ने आज जिले के प्रवास के दौरान धान खरीदी केन्द्र गठुला और ग्राम बोईरडीह में जल जीवन मिशन के तहत एकल ग्राम नल जल योजना, आरोहण बीपीओ सेंटर, नशा मुक्ति केन्द्र, प्रोजेक्ट त्रिनेत्र कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने जिले में जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित थी।
प्रभारी सचिव ने धान खरीदी केन्द्र गठुला का किया निरीक्षण -
प्रभारी सचिव अविनाश चंपावत ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम गठुला धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां किसानों से चर्चा कर उनकों मिल रही सुविधाओं और समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने धान की गुणवत्ता तथा आद्र्रता मापी यन्त्र से धान की नमी और इलेक्ट्रानिक तौल मशीन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने कहा की धान बेचने में किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निराकरण किया जाएगा। उन्होंने किसानों से ऑनलाईन टोकन, नाप तौल तथा कोचियों व बिचौलियों के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि धान विक्रय करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। धान खरीदी केन्द्र में सभी व्यवस्था अच्छी की गई है। उन्होंने किसानों को एम किसान पोर्टल में पंजीयन कराने कहा। जिससे किसानों को केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में आने वाले किसानों का एम किसान पोर्टल में पंजीयन कार्य शुरू कराने अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने ग्राम बोईरडीह में नल जल योजना का किया अवलोकन -
जिले के प्रभारी सचिव अविनाश चंपावत ने आज ग्राम बोईरडीह में जल जीवन मिशन के तहत एकल ग्राम नल-जल योजना का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से नल कनेक्शन से पानी की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में 285 नग टेप नल कनेक्शन मिला है। यहां नई टंकी के माध्यम से जल प्रदाय हो रहा है। नल के माध्यम से घर पर ही सुबह-शाम पर्याप्त पानी मिल रहा है।
प्रभारी सचिव ने किया आरोहण बीपीओ सेंटर का अवलोकन-
जिले के प्रभारी सचिव अविनाश चंपावत ने टेक्नोटास्क बिजनेस कॉल के संचालकों से इस सेंटर के संचालन और गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा रोजगारोन्मुखी केन्द्र है। संचालकों ने बताया कि सेंटर में लगभग 900 लोग कार्य कर रहे हैं। यह शिफ्टवार संचालित किया जाता है।
प्रभारी सचिव ने नशा मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र का किया अवलोकन -
प्रभारी सचिव ने जिले में संचालित नशा मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र राजनांदगांव का अवलोकन किया। प्रभारी सविव ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती मरीजों से बातचीत कर केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों समझाईश देते हुए कहा कि दोस्ती अच्छे व्यक्ति से करें। उन्होंने मरीजों को यहां से जाने के बाद हूनर के अनुरूप अच्छा कार्य करने कहा। नशा मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र में मनोवैज्ञानिक की सुविधा, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा काउंसलिंग, योग थेरेपी मेडिटेशन संगीत व्यायाम की सुविधा, नि:शुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा, नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है।
प्रभारी सचिव ने जिले में संचालित प्रोजेक्ट त्रिनेत्र अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का किया अवलोकन -
प्रभारी सचिव ने जिले में संचालित प्रोजेक्ट त्रिनेत्र अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने बताया कि शहर की सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के नागरिकों द्वारा प्रोजेक्ट त्रिनेत्र अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिसका कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बना है। यहां पूरे शहर के सीसीटीवी को कंट्रोल किया जाता है। शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के लिए जनसामान्य में उत्साह एवं जागरूकता है। इसके लिए शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों, शहर में आने-जाने वाले रास्तों पर, शहर के मेन मार्केट एरिया, कॉलोनियों, गली-मोहल्लों सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। शहर में चोरी, अपराध, दुर्घटना सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है। शहर में 385 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इससे पूरे शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग होती है। इस दौरान एसडीएम खेमलाल वर्मा, जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं शिल्पा अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर, जिला ई प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।