बाबर आजम बने चलता फिरता मजाक... इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कर दिया शर्मसार, PSL शुरू होने से पहले बवाल
Updated on
15-05-2025 02:55 PM
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बताया कि पीएसएल 2025, 17 मई से फिर शुरू होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को बीच में रोक दिया गया था। इस लीग के शुरूहोने से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने बाबर आजम को ऑनलाइन ट्रोल किया।सैम बिलिंग्स ने किया बाबर को ट्रोल
सैम बिलिंग्स ने पीएसएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक बनाया, जबकि बाबर आजम ने सबसे धीमा अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है। उन्होंने ऐसा दोनों खिलाड़ियों के दो अलग-अलग रिकॉर्ड के साथ किया। बिलिंग्स ने पीएसएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों में बनाया। वहीं, बाबर ने 47 गेंदों में अर्धशतक बनाकर सबसे धीमा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।