ICC ने डबल की WTC फाइनल की प्राइज मनी, भारतीय टीम भी हुई मालामाल
Updated on
15-05-2025 02:59 PM
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए मिलने वाली प्राइज मनी को बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के विजेता को अब रिकॉर्ड तोड़ प्राइज मनी मिलेगी। इस बार प्राइज मनी पिछली बार से दोगुनी से भी ज्यादा है। फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आईसीसी के इस फैसले से क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है।आईसीसी ने डबल की प्राइज मनी
आईसीसी ने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल के लिए कुल प्राइज पूल 5.76 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 49.27 करोड़ रुपये) है। यह पिछली दो बार की तुलना में बहुत ज्यादा है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'चैंपियन टीम को 3.6 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे। यह 2021 और 2023 में दिए गए 1.6 मिलियन यूएस डॉलर से काफी ज्यादा है। वहीं, रनर-अप टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे, जो पहले 800,000 यूएस डॉलर थे।