सरणदीप सिंह के इस बयान से कोहली के संन्यास पर और भी सवाल उठने लगे हैं। क्या कोहली को टीम मैनेजमेंट से कोई शिकायत थी? क्या उन्हें लग रहा था कि उन्हें टीम में उतना सम्मान नहीं मिल रहा है, जिसके वह हकदार हैं? इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं। इन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कोहली के संन्यास के पीछे कुछ और भी वजहें हो सकती हैं, जो हमें दिखाई नहीं दे रही हैं। शायद उन्हें कप्तानी से हटाए जाने का दुख था। या फिर उन्हें लग रहा था कि टीम मैनेजमेंट उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है। जो भी वजह हो, कोहली का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान है।