BJP का बड़ा एक्शन, केरल हाई कोर्ट ने L2 Empuraan पर बैन से किया इनकार, तो याचिका देने वाले वेट्टम हुए निलंबित
Updated on
02-04-2025 01:21 PM
मोहनलाल और पृथ्वरीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए गोधरा दंगों के सीन्स को लेकर बीजेपी और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। लेकिन केरल हाई कोर्ट ने इस बीच मंगलवार को बीजेपी नेताओं को बड़ा झटका दिया है। उच्च न्यायालय ने फिल्म पर बैन लगाने या स्क्रीनिंग रोकने से इनकार कर दिया है। बीजेपी त्रिशूर जिला समिति के विजीश वेट्टम ने बैन लगाने को लेकर यह याचिका दाखिल की थी। दिलचस्प घटनाक्रम में इस फैसले के तुरंत बाद बीजेपी ने विजीश वेट्टम पर एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।बीजेपी मीडिया सेल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी ने विजीश वेट्टम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है, जिन्होंने मोहनलाल स्टारर और पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।