श्रद्धा आर्या के बच्चों के नाम का मतलब
श्रद्धा आर्या के बेटे शौर्य के नाम के मतलब की बात करें तो वह है- बहादुरी, वीरता, पराक्रम, शूरता। एक एक संस्कृत का शब्द है। वहीं, बेटी सिया के नाम की बात करें तो उसका मतलब- देवी सीता, सफेद चांदनी, एक सुंदर स्त्री होता है। तो उन्होंने बेटे को शूरवीर और बेटी को देवी का नाम दिया है, जो कि बेहद ही खूबसूरत है।