शाहरुख खान ने इस बार नहीं छिपाया चेहरा, बिना छाते-हुडी के एयरपोर्ट पर दिखे, पपाराजी के सामने ऐसा था SRK का मूड
Updated on
02-04-2025 01:29 PM
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्हें पिछली कई दफा छाते और हुडी से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा जाता था। वो पपाराजी के सामने भी पोज नहीं देते थे। अपना चेहरा छिपाते हुए सीधे कार में बैठकर रवाना हो जाते थे। लेकिन इस बार SRK ने अपना चेहरा नहीं छिपाया और एयरपोर्ट पर हंसते-मुस्कुराते भी नजर आए। पपाराजी ने भी जी-भरकर उनकी फोटोज खींची और वीडियो भी बनाया।Shah Rukh Khan अपने रफ-टफ वाले लुक में दिखे। बिखरे बाल, हल्की दाढ़ी, गले में चेन और आंखों में चश्मा। एकदम फुल टशन में। वैसे तो वो पपाराजी के कैमरे के सामने आने से बचते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। फैंस भी उनकी झलक पाकर निहाल हो गए हैं।