मध्यप्रदेश बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहली बार दिल्ली से तय किए जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजने को कहा है। पैनल में एक महिला दावेदार का नाम भी शामिल करने को कहा है। प्रदेश संगठन को ये नाम जिलों की चयन समितियां देंगी।
दरअसल, 23 दिसंबर को राष्ट्रीय सह सगंठन मंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद की मौजूदगी में बैठक बुलाई गई थी। जिसमें साफ किया कि इस बार बीजेपी के जिला अध्यक्षों के नाम सांसद-विधायकों की तरह दिल्ली से ही तय होंगे।
केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और योग्य कार्यकर्ता को मौका देने के लिए यह फैसला लिया है। अभी तक क्षेत्रीय नेता अपने हिसाब से जिला अध्यक्षों का चयन करते थे। इसी बैठक में जिला अध्यक्षों की उम्र का क्राइटेरिया भी तय हुआ है। 60 साल से ज्यादा उम्र के नेता जिला अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे।