इस कंपनी में वोडा और एयरटेल दोनों की थी हिस्सेदारी, अब बिड़ला-मित्तल बेचकर आउट, क्या पड़ा शेयरों पर असर?
Updated on
08-01-2025 01:59 PM
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया कि कुमार मंगलम बिड़ला और सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली दोनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां इस जॉइंट वेंचर से पूरी तरह बाहर निकल गई हैं। उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) समर्थित iBUS नेटवर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी है। इस सौदे से दोनों कंपनियों को कुल 9 करोड़ रुपये मिलेंगे। प्रत्येक को 4.5 करोड़ रुपये। सौदा 6 जनवरी को हुआ। इसके 30 दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है। पिछले साल भी, ये दोनों कंपनियां इस जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं। उस समय सिंगापुर की एक कंपनी के साथ बातचीत चल रही थी। इस खबर के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में वोडा और एयरटेल के शेयरों में तेजी देखी गई।