शानदार है स्मिथ का रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लेग-स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्होंने बतौर बल्लेबाज बाद में खूब तरक्की की और ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े मैच भी जिताए। स्मिथ के नाम वनडे में 170 मैचों में 43.28 की औसत से 5800 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 35 अर्द्धशतक लगाए हैं। उनका सबसे बड़ा पर्सनल स्कोर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 164 रन था।इसके अलावा स्मिथ ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है। वहीं स्मिथ टी20 वर्ल्ड कप और और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं।