कॉनर कोनोली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल:मैथ्यू चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Updated on 03-03-2025 02:31 PM

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में ऑलराउंडर कॉनर कोनोली को शामिल किया है। शॉर्ट को 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत के लिए दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है। 

फील्डिंग के दौरान लग गई थी चोट 

शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने बाद में 15 गेंदों पर 20 की पारी भी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने यह कंफर्म कर दिया है कि कि वह सेमीफाइनल के समय तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 

कोनोली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे 

कोनोली पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 3 वनडे शामिल, एक टेस्ट और 2 टी-20 शामिल है। उन्होंने 3 वनडे मैच में अब तक 10 रन बनाए हैं। वहीं 2 टी 20 में बैटिंग नहीं की और एकलौते टेस्ट में 4 रन बनाए हैं। अभी तक वह एक भी विकेट भी अपने नाम नहीं कर सके हैं।

घरेलू क्रिकेट में कोनोली ने किया है अच्छा प्रदर्शन

कोनोली ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 5 मैच, लिस्ट ए में 9 मैच और टी20 में 27 मुकाबले खेले हैं।उन्होंने फर्स्ट क्लास के 5 मैच में 312 रन, वहीं लिस्ट ए के नौ मैचों में 117 रन और टी-20 के 27 मुकाबलों में 577 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा 

ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रह कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया चार पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि साउथ अफ्रीका 5 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही 4 खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए थे 

ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या का सामना करना पड़ा था। मार्श (पीठ), पैट कमिंस (टखना), जोश हेजलवुड (कूल्हा) और मिचेल स्टार्क (टखना) बाहर हो गए। इसके साथ ही मार्कस स्टॉयनिस ने अपनी संन्यास की घोषणा कर दी थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल को एक हफ्त के लिए रोका गया है। धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मैच गुरुवार को खेला जा…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। इसकी वजह से टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौटने लगे…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन सप्लाई के मामले में सजा सुनाई गई। उन्हें जेल नहीं हुई, बल्कि सामुदायिक सेवा का आदेश दिया गया। डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चंद दिन पहले ही संन्यास का ऐलान किया था। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फेल रहने के बाद रोहित ने…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की बातें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का मूड बना लिया…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। भारत ने भी…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू गुरुवार को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऐसा पोस्ट किया, जिससे लग रहा था…
 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
Advt.