पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सैयद समर अब्बास ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है,
जो वायरल हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव और
एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह के एशिया कप 2023 को
पाकिस्तान से किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किए जाने वाले बयान के बाद से
ही पाकिस्तानी फैन्स उनसे बहुत ज्यादा खफा है। जय शाह ने साफ किया कि टीम
इंडिया 2023 एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस
टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान
क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एसीसी को चिट्ठी लिखी और इसकी निंदा करते हुए
कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तानी टीम 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने से
मना कर सकती है। इस पूरे मसले पर पाकिस्तान के जर्नलिस्ट सैयद ने एक ट्वीट
किया।
सैयद ने ट्विटर पर लिखा, 'कायर भागो नहीं। खेल को राजनीति से अलग रखो।' फिर इस ट्वीट को बीसीसीआई के हैंडल से शायद गलती से लाइक कर दिया गया।