भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य और आत्मीय मुलाकात की। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से संबंधित विविध विषयों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय से सारगर्भित चर्चा की । इसके अलावा मध्यप्रदेश में खाद्य विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों से मुख्यमंत्री श्री साय को अवगत कराया। इस दौरान छग के मुख्यमंत्री श्री साय ने मध्यप्रदेश सरकार के जनहितैषी प्रयासों और निर्णयों की सराहना करते हुए मप्र और छग से जुड़े अन्य मामलों पर भी विचार विमर्श किया । खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ सिंह को मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा शीत सत्र में किए जा रहे नए प्रयोगों से अवगत कराया।