ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा वाले बयान पर फ्रांस-जर्मनी नाराज

Updated on 09-01-2025 02:37 PM

डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बाद फ्रांस और जर्मनी ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने बुधवार को कहा कि चाहे वह कोई भी देश हो, उसे यूरोपीय यूनियन के किसी देश और उसकी सीमाओं पर हमला करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बैरोट ने ग्रीनलैंड को यूरोपीय यूनियन का क्षेत्र कहा और कहा कि यह द्वीप डेनमार्क के जरिए यूरोपीय यूनियन से जुड़ा हुआ है। बैरोट ने कहा-

QuoteImage

यूरोपीय यूनियन दुनिया के किसी देश को अपनी सीमा पर हमला करने नहीं देगा चाहे वे कोई भी क्यों न हों। हम एक मजबूत महाद्वीप हैं।

QuoteImage

बैरोट ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि ट्रम्प ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए हमला करेंगे। लेकिन यह भी सच है कि हम अब उस दौर में पहुंच रहे हैं जहां सिर्फ ताकतवर की ही मनमानी चलेगी।

डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोकेके रासमुसेन ने ट्रम्प के बयान को लेकर बुधवार को कहा कि यदि ग्रीनलैंड के लोग चाहें तो वह आजाद हो सकता है, लेकिन वह किसी भी हाल में अमेरिका का राज्य नहीं बनेगा। रासमुसेन ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगम में किंग के साथ इस मुद्दे पर बातचीत भी की।

ग्रीनलैंड के विदेश मंत्री बोले- अमेरिका की सुरक्षा चिंता जायज

लार्स लोके रासमुसेन ने कहा-

QuoteImage

हम पूरी तरह से मानते हैं कि ग्रीनलैंड की अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं। यदि वे साकार होती हैं, तो ग्रीनलैंड आजाद हो जाएगा, लेकिन अमेरिका के ग्रीनलैंड को अपना बनाने की इच्छा शायद ही पूरी होगी।

QuoteImage

हालांकि रासमुसेन ने कहा कि आर्किटक इलाके में रूस और चीन की गतिविधियां बढ़ रही हैं। ऐसे में अमेरिका की सुरक्षा चिंता जायज है।

ग्रीनलैंड पर कंट्रोल चाहते हैं ट्रम्प

दरअसल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शपथग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान दे रहे हैं। ट्रम्प ने दिसंबर में ग्रीनलैंड को अमेरिकी कंट्रोल में लेने की बात कही थी।

इसके बाद से ट्रम्प कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं। ट्रम्प का कहना है कि नेशनल सिक्योरिटी और पूरी दुनिया में आजादी के लिए अमेरिका का ग्रीनलैंड पर कंट्रोल बेहद जरूरी है।

ग्रीनलैंड उत्तरी अटलांटिक महासागर में मौजूद एक आईलैंड है। यह डेनमार्क के कंट्रोल वाला एक स्वायत्त क्षेत्र है। जिसका अपना प्रधानमंत्री होता है।

जर्मनी बोला- कोई जबर्दस्ती सीमा को नहीं बदल सकता 

जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने ट्रम्प के बयान को लेकर कहा-

QuoteImage

हमेशा की तरह यहां भी पुराना सिद्धांत लागू होता है कि सीमाओं को न तो कोई जबरदस्ती खत्म कर सकता है और न ही इसे बदल सकता है।

QuoteImage

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने इस मामले को लेकर कहा कि सीमाओं की अखंडता का सिद्धांत हर देश पर लागू होता है। चाहे वह पूर्व हो या पश्चिम। शोल्ज ने यह भी माना कि उन्होंने यूरोपीय यूनियन के कई नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा की है।

ग्रीनलैंड पहुंचे ट्रम्प के बेटे जूनियर ट्रम्प 

ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर 7 जनवरी को ग्रीनलैंड पहुंचे। इस दौरे को ट्रम्प के ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि ट्रम्प जूनियर ने साफ कर दिया था कि वे निजी दौरे पर ग्रीनलैंड जा रहे हैं और उनकी किसी सरकारी अधिकारी से मिलने की कोई योजना नहीं है।

ट्रम्प जूनियर के ग्रीनलैंड जाने के बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का भी बयान आया है। फ्रेडरिक्सन ने कहा कि अमेरिका, डेनमार्क का करीबी सहयोगी है। यह बहुत अच्छी बात है कि अमेरिका ग्रीनलैंड को लेकर इच्छुक है, लेकिन ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…
 09 January 2025
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा वे ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे’। मार ट्रम्प ने कहा…
 09 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बाद फ्रांस और जर्मनी ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने…
 09 January 2025
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के…
 09 January 2025
दुबई में बुधवार को अफगान तालिबान और भारतीय अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान की…
 09 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका…
 08 January 2025
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
 08 January 2025
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्‍टम को…
 08 January 2025
रियाद: सऊदी अरब साल 2024 में उभरते बाजारों में सबसे बड़े बॉन्ड जारी करने वालों में से एक था, ये 2025 में भी जारी रहेगा। सऊदी सरकार ने संकेत दिया…
Advt.