रिलायंस के 36 लाख निवेशकों के लिए नए साल पर आई गुड न्यूज, बाजार में गिरावट के बीच उछला शेयर
Updated on
08-01-2025 01:56 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा गिरावट आई है। इस बीच मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 2.10 फीसदी उछलकर 1269.85 रुपये पर पहुंच गया। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन और जेफरीज का कहना है कि कंपनी का शेयर 36.2% तक ऊपर की तेजी की संभावना जताई। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,608.95 रुपये है। जुलाई में अपने पीक से करीब 22 फीसदी नीचे आ चुका है। 10 साल में पहली बार इस शेयर ने साल 2024 में निगेटिव रिटर्न दिया।