कनाडा में अप्रवासियों के प्रवेश पर क्या ट्रूडो ने लगा दी पूरी तरह से रोक? सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा, जानें सच
Updated on
05-12-2024 04:28 PM
ओट्टावा: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल सरकार लगातार देश के अंदर अप्रवासियों की संख्या कम करने के उपाय कर रही है। ट्रूडो सरकार ने हाल की महीनों में ऐसे कई फैसले लिए हैं, जिसके चलते कनाडा में रह रहे भारतीयों के ऊपर वापस भेजे जाने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में अप्रवासियों के प्रवेश पर तीन साल के लिए रोक लगा दी है। स्टूडेंट्स फॉर ट्रंप के संस्थापक रेयान फोरनियर ने एक पोस्ट में लिखा है कि जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में अप्रवासियों को स्वीकार करने पर 3 साल की रोक लगाने की घोषणा की है।