मोदी सरकार की इस पहल से कैसे लोगों को जबर्दस्त फायदा, क्या है संकेत
Updated on
08-01-2025 02:17 PM
नई दिल्ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। वित्त वर्ष 2024-25 में पीएमबीआई ने नवंबर अंत तक 1,255 करोड़ की बिक्री की। पीएमबीआई का पूरा नाम भारतीय औषधि और चिकित्सा उपकरण ब्यूरो है। यह फार्मास्यूटिकल्स विभाग के अंतर्गत आता है। जन औषधि केंद्र मोदी सरकार की पहल का हिस्सा हैं। इनका उद्देश्य आम लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी कम कीमत पर बेची जाती हैं। ये केंद्र देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके।