सरकारी योजनाओं से छूटे पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक जन-कल्याण अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल के एक साल पूरे होने से पहले इस अभियान की शुरुआत 11 दिसंबर को भोपाल में सीएम हाउस से होगी। जनकल्याण पर्व के नाम से चलने वाले अभियान के दौरान विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन भी किए जाएंगे। 11 दिसंबर को सीएम हाउस में एमपी सरकार द्वारा एक साल में लिए गए फैसलों और शुरू की गई योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
सीएम हाउस में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों के साथ जनकल्याण पर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम कहा-
जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में युवा, नारी, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है। इनके लिए चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है।
सीएम हेल्पलाइन डैशबोर्ड से होगी मॉनिटरिंग इस अभियान में 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक आसानी से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम हेल्पलाइन डैशबोर्ड पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसे मुख्यमंत्री, कलेक्टर और विभाग के अधिकारी भी देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिए संचालित राजस्व महाअभियान-3 की अवधि 26 जनवरी, 2025 तक के लिए बढ़ाई जाए।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगेंगे कैम्प सीएम ने कहा कि अभियान के दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निपटारा और पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के नागरिकों के कार्ड बनाए जाएंगे। शिविरों का निर्धारण जिले के प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के सभी वार्डों में लगने वाले शिविरों के स्थान और तिथि का रोस्टर बनाकर प्रचारित-प्रसारित किया जाए। शिविरों की मॉनिटरिंग के लिए नगरीय क्षेत्रों में जोन स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में हर पंचायत क्लस्टर पर सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
13 दिसंबर को सरकार के होंगे एक साल पूरे 13 दिसंबर को मध्यप्रदेश सरकार का एक वर्ष पूरा हो जाएगा। इस मौके पर भोपाल संभाग में 630 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जाएगा। भोपाल, सीहोर और रायसेन के युवाओं की रातापानी अभयारण्य से लेकर नगर के गोलजोड़ तक बाइक रैली होगी। राज्य सरकार अपने कार्यकाल के पिछले एक वर्ष में जन-हितकारी कार्यों और उपलब्धियों पर प्रदर्शनी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर लगाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 2025 में होने जा रहे इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के लोगो का अनावरण और थीम लॉन्च की जाएगी। मध्यप्रदेश पुलिस का बैंड परफॉर्म करेगा। सोलह दिन तक चलने वाले जनकल्याण पर्व में ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर, पचमढ़ी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नदी जोड़ो अभियान, वन मेले, ग्वालियर में तानसेन समारोह, कन्वेशन सेंटर का लोकार्पण और अक्षय पात्र जैसी योजनाओं - कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।