कोहली ने अक्षर के पैर छुए:फिलिप्स ने 0.62 सेकेंड में लपका विराट का कैच

Updated on 03-03-2025 02:28 PM

चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में श्रेयस अय्यर के 79 रन के दम पर भारत ने 249/9 का स्कोर बनाया। वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट के चलते कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर सिमट गई।

रविवार को रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कोहली का कैच लपका। विलियम्सन ने जडेजा का बाएं हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा। भारतीय टीम लगातार 13वीं बार टॉस हारी। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अक्षर पटेल के पैर छूते विराट कोहली की हुई। सबसे पहले इसी मोमेंट की 2 तस्वीरें...

1. फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से डाइविंग कैच लिया

7वें ओवर में भारत का तीसरा विकेट गिरा। मैट हेनरी ने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। यहां बैकवर्ड पॉइंट में खड़े ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। फिलिप्स क्रीज से 23 मीटर दूर पॉइंट पोजिशन पर खड़े थे। उन्होंने कोहली का 11 रन पर कैच मात्र 0.62 सेकेंड में लपका।

2. गिल ने रिव्यू गंवाया

तीसरे ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा। मैट हेनरी ने ओवर की पांचवीं बॉल सामने की तरफ फेंकी, गिल ने शॉट खेला लेकिन बॉल मिस कर गए। कीवी टीम की अपील पर अंपायर ने आउट दिया। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रोहित शर्मा से बात करने के बाद गिल ने रिव्यू लिया। DRS में पता चला कि बॉल स्टंप को हिट कर रही थी। भारत ने यहां अपना रिव्यू गंवाया। गिल 2 रन बनाकर आउट हुए।

3. फील्डिंग करते समय सैंटनर का चश्मा गिरा

कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर का फील्डिंग करते समय चश्मा गिर गया। भारतीय प्लेयर के शॉट पर सैंटनर ने डाइव लगाकर फील्डिंग की। यहां थ्रो करते समय सैंटनर का चश्मा गिर गया।

4. विलियम्सन ने एक हाथ से कैच लिया

30वें ओवर में भारत ने चौथा विकेट गंवाया। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र के ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर ने स्वीप शॉट खेला। यहां शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े केन विलियम्सन के पीछे की तरफ भागकर डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

5. विलियम्सन ने बाएं हाथ से डाइविंग कैच लपका

46वें ओवर में भारत का सातवां विकेट गिरा। मैट हेनरी के ओवर की पांचवीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने कट शॉट खेला। यहां पॉइंट पर खड़े केन विलियम्सन ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लिया। जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए।

6. शमी के कंधे पर बॉल लगी

भारतीय पारी के आखिरी ओवर में रन लेते समय मोहम्मद शमी को कंधे पर बॉल लगी। यहां हेनरी के ओवर की पांचवीं बॉल पर शमी ने मिड ऑफ पर शॉट खेला। दूसरा रन लेते समय फील्डर ने थ्रो किया और बॉल उनके शोल्डर पर लग गई। टीम फिजियो मैदान पर आए और शमी की जांच की।

7. चक्रवर्ती से विल यंग का कैच छूटा

चौथे ओवर में विल यंग को जीवनदान मिला। यहां हार्दिक की बॉल पर यंग ने सामने की तरफ शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर वरुण चक्रवर्ती ने दौड़ लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। इतना ही नहीं, बॉल उनके पैर से लगकर बाउंड्री के बाहर भी चली गई।

8. राहुल ने विलियम्सन का कैच छोड़ा

11वें ओवर में केएल राहुल से केन विलियम्सन का कैच ड्रॉप हुआ। अक्षर पटेल के ओवर की आखिरी बॉल पर विलियम्सन ने कट शॉट खेला। बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर राहुल के दस्तानों में गई, लेकिन वे कैच नहीं कर सके।

9. विलियम्सन का कैच वरुण ने छोड़ा

20वें ओवर में केन विलियम्सन को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर की दूसरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती से उनका कैच ड्रॉप हुआ। यहां विलियम्सन ने स्वीप शॉट खेला था।

10. बिना रिव्यू लिए ब्रेसवेल वापस लौटे

8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अपना तीसरा विकेट लिया। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को LBW आउट किया। ब्रेसवेल ने सामने की बॉल पर डिफेंस किया लेकिन बॉल बैट से पहले पैड पर जा लगी। अंपायर ने आउट दिया। ब्रेसवेल ने नॉन स्ट्राइकर विलियम्सन से चर्चा की और उन्होंने रिव्यू लेने से मना किया। बाद में पता चला कि बॉल ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, अगर ब्रेसवेल DRS लेते तो वे नॉट आउट होते।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल को एक हफ्त के लिए रोका गया है। धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मैच गुरुवार को खेला जा…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। इसकी वजह से टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौटने लगे…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन सप्लाई के मामले में सजा सुनाई गई। उन्हें जेल नहीं हुई, बल्कि सामुदायिक सेवा का आदेश दिया गया। डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चंद दिन पहले ही संन्यास का ऐलान किया था। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फेल रहने के बाद रोहित ने…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की बातें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का मूड बना लिया…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। भारत ने भी…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू गुरुवार को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऐसा पोस्ट किया, जिससे लग रहा था…
 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
Advt.