ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम
की स्टार स्पिरन दीप्ति शर्मा का नाम लेकर जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर एंड
पर वॉर्निंग देते हुए नजर आ रहे हैं। स्टार्क की इस हरकत पर अब भारतीय
पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बदानी ने कहा कि
नॉन स्ट्राकर एंड पर बल्लेबाज को आउट करना या ना करना गेंदबाज का फैसला है,
लेकिन इस दौरान दीप्ति का नाम लेना सही नहीं था।
इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए हेमांग बदानी ने लिखा 'स्टार्क बड़े हो
जाओ। यह वास्तव में काफी खराब है है। दीप्ति ने जो किया वह खेल के नियमों
के अंदार था। यदि आप केवल नॉन स्ट्राइकर को चेतावनी देना चाहते हैं और उसे
आउट नहीं करना चाहते हैं तो यह ठीक है और आपका निर्णय है लेकिन आप दीप्ति
को इसमें ला रहे हैं, क्रिकेट जगत आपसे यह उम्मीद नहीं करता है।'