अब प्राइवेट कंपनियों को भी देनी होगी वैकेंसी की जानकारी! जान लीजिए क्या है सरकार का प्लान
Updated on
21-01-2025 02:09 PM
नई दिल्ली: सरकार रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। इसके तहत निजी कंपनियों के सभी विभागों में वैकेंसीज के बारे में अनिवार्य रूप से सरकार को जानकारी देनी होगी। यह एम्प्लॉमेंट रेगुलेशन में बदलाव का संकेत है। सरकार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंजेज (कंपलसरी नोटिफिकेशन ऑफ वैकेंसीज) एक्ट, 1959 की जगह नया सोशल सिक्योरिटी एक्ट लाने की योजना बना रही है। इसका मकसद वैकेंसीज के बारे में सूचना प्रसारित करने के लिए तंत्र को औपचारिक रूप देना है। इसका पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार इसके लिए जुर्माना बढ़ाना चाहती है। पहले यह 100 रुपये हुआ करता था जिसे बढ़ाकर 50,000 रुपये तक किया जा सकता है।