विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद 8 दिसंबर को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विजयपुर पहुंचे। पटवारी ने विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रहे रामनिवास रावत, स्थानीय प्रशासन, पुलिस पर जमकर हमले किए। पटवारी की सभा के बाद 8 दिसंबर को रात करीब 8 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से प्रेस नोट जारी कर सिंधिया का बचाव किया गया।
लोगों को समझ नहीं आया कि जीतू ने आखिर ऐसा क्या कहा कि बीजेपी को ये कहना पड़ा कि सिंधिया परिवार जनसंघ के जमाने से जुड़ा रहा है। कांग्रेस भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है। भास्कर ने इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि विजयपुर में कांग्रेस की सभा में आए एक बुजुर्ग ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को सिंधिया द्वारा श्योपुर कलेक्टर को लिखा गया पत्र दिखाया और कहा कि मैं दिल्ली तक महाराज के पास गया उन्होंने चिट्ठी लिखी लेकिन, कुछ नहीं हुआ।
विजयपुर की सभा में आए एक बुजुर्ग को पटवारी ने मंच पर बुलाया और उनके हाथ से पत्र लेकर दिखाया और सिंधिया पर हमला बोल दिया। पटवारी के बयान के बाद रात करीब आठ बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से प्रेस नोट जारी कर सिंधिया का बचाव किया गया।
पटवारी के इस बयान पर बीजेपी को करना पड़ा खंडन
पटवारी ने विजयपुर की सभा में आए एक बुजुर्ग को मंच पर बुलाकर कहा- ये 80 साल के बुजुर्ग, जो मेरी दादा के उम्र के हैं, ये ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास गए। उन्होंने इनकी बात सुनी। उनकी बात सुनकर उन्होंने 8 जनवरी को श्योपुर कलेक्टर को लेटर लिखा। आज 12 महीने बीत गए हैं, इनके लेटर की वैल्यू नहीं हुई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के लेटर की वैल्यू नहीं हुई। इसका सम्मान नहीं हुआ।
पढ़िए कलेक्टर को सिंधिया ने लेटर में क्या लिखा था
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 जनवरी 2024 को श्योपुर कलेक्टर को लेटर लिखा था। इसके अनुसार माधौ मिर्दा पुत्र गनपति मिर्दा एवं रामेश्वर मिर्दा पुत्र करणसिंह मिर्दा, निवासी ग्राम ऐंता, तहसील विजयपुर, जिला श्योपुर द्वारा प्राप्त आवेदन आपको प्रेषित कर रहा हूं। इसमें आवेदकों ने ग्राम ऐंता में भूमि सर्वे क्रमांक 503, रकबा 24 बीघा पर से जबरन किया गया कब्जा हटवाने का आग्रह किया है।
अब सिंधिया के समर्थन में बीजेपी का जवाब पढ़िए
BJP प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर कहा- विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के विषय में कांग्रेस निराधार और भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है। मैं मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश नेतृत्व व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट सूचित करना चाहता हूं कि इस तरह के आधारहीन, तथ्यहीन व भ्रामक विषयों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्मानित केंद्रीय मंत्री हैं। जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है।
उपचुनाव सामूहिक नेतृत्व के आधार पर लड़ा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश को स्वर्णिम बनाने के लिए संकल्पित है। प्रदेश में लगातार हो रहे विकास कार्य से कांग्रेस को परेशानी है इसलिए जनता को भ्रमित करना चाहती है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की संस्थापक रही थीं। जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का वर्षों पुराना पारिवारिक नाता रहा है।
कांग्रेस पार्टी कमलनाथ की सरकार गिरने के सदमे से अब तक उबर नहीं पाई है, इसलिए अपने नाकारा नेतृत्व को छिपाने के लिए इस तरह के निराधार व असत्य विषयों को प्रश्रय देकर भ्रम फैलाने का कार्य करती है।
यह रहा विजयपुर उपचुनाव का नतीजा
विजयपुर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आकर सरकार में वन मंत्री बने रामनिवास रावत उपचुनाव हार गए। यहां कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों से जीत दर्ज की है। रामनिवास रावत 16वें राउंड तक आगे थे।