पटवारी बोले-सिंधिया के लेटर की कोई वैल्यू नहीं हुई:विजयपुर के मंच पर बुजुर्ग को बुलाकर सुनाई कहानी, बीजेपी को करना पड़ा बचाव

Updated on 10-12-2024 02:32 PM

विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद 8 दिसंबर को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विजयपुर पहुंचे। पटवारी ने विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रहे रामनिवास रावत, स्थानीय प्रशासन, पुलिस पर जमकर हमले किए। पटवारी की सभा के बाद 8 दिसंबर को रात करीब 8 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से प्रेस नोट जारी कर सिंधिया का बचाव किया गया।

लोगों को समझ नहीं आया कि जीतू ने आखिर ऐसा क्या कहा कि बीजेपी को ये कहना पड़ा कि सिंधिया परिवार जनसंघ के जमाने से जुड़ा रहा है। कांग्रेस भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है। भास्कर ने इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि विजयपुर में कांग्रेस की सभा में आए एक बुजुर्ग ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को सिंधिया द्वारा श्योपुर कलेक्टर को लिखा गया पत्र दिखाया और कहा कि मैं दिल्ली तक महाराज के पास गया उन्होंने चिट्‌ठी लिखी लेकिन, कुछ नहीं हुआ।

विजयपुर की सभा में आए एक बुजुर्ग को पटवारी ने मंच पर बुलाया और उनके हाथ से पत्र लेकर दिखाया और सिंधिया पर हमला बोल दिया। पटवारी के बयान के बाद रात करीब आठ बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से प्रेस नोट जारी कर सिंधिया का बचाव किया गया।

पटवारी के इस बयान पर बीजेपी को करना पड़ा खंडन

पटवारी ने विजयपुर की सभा में आए एक बुजुर्ग को मंच पर बुलाकर कहा- ये 80 साल के बुजुर्ग, जो मेरी दादा के उम्र के हैं, ये ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास गए। उन्होंने इनकी बात सुनी। उनकी बात सुनकर उन्होंने 8 जनवरी को श्योपुर कलेक्टर को लेटर लिखा। आज 12 महीने बीत गए हैं, इनके लेटर की वैल्यू नहीं हुई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के लेटर की वैल्यू नहीं हुई। इसका सम्मान नहीं हुआ।

पढ़िए कलेक्टर को सिंधिया ने लेटर में क्या लिखा था

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 जनवरी 2024 को श्योपुर कलेक्टर को लेटर लिखा था। इसके अनुसार माधौ मिर्दा पुत्र गनपति मिर्दा एवं रामेश्वर मिर्दा पुत्र करणसिंह मिर्दा, निवासी ग्राम ऐंता, तहसील विजयपुर, जिला श्योपुर द्वारा प्राप्त आवेदन आपको प्रेषित कर रहा हूं। इसमें आवेदकों ने ग्राम ऐंता में भूमि सर्वे क्रमांक 503, रकबा 24 बीघा पर से जबरन किया गया कब्जा हटवाने का आग्रह किया है।

अब सिंधिया के समर्थन में बीजेपी का जवाब पढ़िए

BJP प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर कहा- विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के विषय में कांग्रेस निराधार और भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है। मैं मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश नेतृत्व व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट सूचित करना चाहता हूं कि इस तरह के आधारहीन, तथ्यहीन व भ्रामक विषयों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्मानित केंद्रीय मंत्री हैं। जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है।

उपचुनाव सामूहिक नेतृत्व के आधार पर लड़ा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश को स्वर्णिम बनाने के लिए संकल्पित है। प्रदेश में लगातार हो रहे विकास कार्य से कांग्रेस को परेशानी है इसलिए जनता को भ्रमित करना चाहती है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की संस्थापक रही थीं। जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का वर्षों पुराना पारिवारिक नाता रहा है।

कांग्रेस पार्टी कमलनाथ की सरकार गिरने के सदमे से अब तक उबर नहीं पाई है, इसलिए अपने नाकारा नेतृत्व को छिपाने के लिए इस तरह के निराधार व असत्य विषयों को प्रश्रय देकर भ्रम फैलाने का कार्य करती है।

यह रहा विजयपुर उपचुनाव का नतीजा

विजयपुर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आकर सरकार में वन मंत्री बने रामनिवास रावत उपचुनाव हार गए। यहां कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों से जीत दर्ज की है। रामनिवास रावत 16वें राउंड तक आगे थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के तीसरे और अंतिम दिन भी अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। रविवार को सुबह साइकिलिंग में दमखम दिखाया। इसके बाद…
 23 December 2024
भोपाल के गौरीशंकर परिसर कॉलोनी में रविवार को बड़े-बच्चे सड़क पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने थाली बजाई और निगम के जिम्मेदारों को नींद से जगाया। उनका कहना था…
 23 December 2024
भोपाल में एक महिला की एंबुलेंस में डिलीवरी का एक मामला सामने आया है। रविवार सुबह करीब दस बजे 26 वर्षीय धन बाई को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद एम्बुलेंस…
 23 December 2024
भोपाल के मंगलवारा की कुम्हार गली में सुपारी का होलसेल कारोबार करने वाले मुलायमचंद जैन (65) की दुकान पर रविवार की रात नकाबपोश बदमाश पहुंच गया। उसने बुजुर्ग कारोबारी से…
 23 December 2024
नगर ​निगम भोपाल में ड्राइवरों के डीजल चोरी करने की बात कई बार सामने आई। इसमें सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर ही कार्रवाई होती है। लेकिन दैनिक भास्कर के डीबी स्टार…
 23 December 2024
बिलखिरिया में ट्रक से गायब हुई 10 लाख की मैगी बैरागढ़ के एक व्यापारी के गोदाम में मिली है। रविवार रात पुलिस की टीमों ने व्यापारी के तीन ठिकानों पर…
 23 December 2024
मध्यप्रदेश में बीजेपी के संगठन चुनाव चल रहे हैं। 1 से 15 दिसंबर तक 1300 मंडलों में अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि चुने जाने थे। बीजेपी के संगठनात्मक रूप से मध्यप्रदेश…
 23 December 2024
भोपाल और आसपास के इलाकों में चलती ट्रेनों से यात्रियों के सामान की झपटमारी की घटनाएं बढ़ रही है। ये झपटमार ट्रेन की गति धीमी होने पर दरवाजे पर रखा…
 23 December 2024
वर्ग 1 (2023) के वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन आज भोपाल के हबीबगंज इलाके में किया जाएगा। शिक्षकों के अनुसार, भोपाल में वर्ग 1 (2023) भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में 20…
Advt.