नगरपालिक निगम जगदलपुर द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफटी) योजना के तहत् चौक का उन्नयन कार्य 92 लाख 77 हज़ार रुपये की लागत राशि से किया है।जिसमें पथ विक्रेताओं के लिये स्थाई दुकान के साथ साथ बाउण्ड्री वॉल, मुख्य मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जाने के लिये पाथवे एवं आमचो जगदलपुर लोगो का निर्माण कार्य किया गया है।