रायपुर नगर निगम में जीत के लिए राजेश मूणत ने कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प

Updated on 18-01-2025 02:22 PM

आज जिला कार्यालय में आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला कार्यालय में रायपुर शहर जिला के तमाम बड़े नेताओं की उपस्थिति रही रायपुर की चारों विधानसभाओं के विधायक राजेश मूणत , मोतीलाल साहू , पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी और भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव सहित जिला प्रभारी खूबचंद पारख सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित आज  भाजपा परिसर कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ था जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल अब लगभग बज चुका है हम सभी कार्यकर्ताओं को अब संकल्पित होने की आवश्यकता है कि हम रायपुर महापौर सहित सभी 70 वार्डो में कमल फूल के प्रत्याशी जिताकर लाएं चुनाव में पार्टी से पार्षद चुनाव हेतु टिकट की दावेदारी का दौर शुरू हो चुका है और यह प्रत्येक कार्यकर्ता का अधिकार भी है लेकिन मैं इस गरिमामई मंच से आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि संगठन प्रत्येक कार्यकर्ताओं पर उनके कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं और निश्चित ही श्रेष्ठ कार्यकर्ता ही पार्टी का प्रत्याशी बनेगा आप सभी दावेदारी करने के अधिकारी है परन्तु आज हम सभी को यह संकल्प लेकर जाना है अंत में भारतीय जनता पार्टी जिसको अपना प्रत्याशी बनाए हमें उसको  जिताने के लिए ईमानदार परिश्रम करना है इसमें आपसी मनमुटाव की कोई गुंजाइश न रहे और भाजपा के प्रत्याशी सभी 70 वार्डो में बड़ी मार्जिन से जीते । आप सभी कार्यकर्ताओं का संकल्प होना चाहिए कि नगर निगम रायपुर में कमल का झंडा फहराएंगे |

 

बैठक में उपस्थित रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने चिरपरिचित ओजस्वी वक्तव्य से संबोधित किया उन्होंने कहा कि रायपुर निगम की जनता को ठगने का काम कांग्रेस ने किया मैं लगातार इस बात को कांग्रेस कार्यकाल में कहते आया हूं कि उनके पास एक भी ऐसा काम नहीं जो वे कह सके इसका भूमिपूजन से लोकार्पण तक हमने किया कांग्रेस के पास लोक परोपकार का दृष्टिकोण ही नहीं बस लुट , खसोट , घपलेबाजी और हां आतंक का वातावरण जरूर बनाया और हम सभी को मिलकर रायपुर को ऐसे अराजकों से मुक्त करवाना है तो हम सब को मिलकर चुनाव लड़ना है आपसी भेदभाव और मनमुटाव के बदले कमल फूल को ही अपना प्रत्याशी बना कर रायपुर के निगम के महापौर पद पर स्थापित करना है ।

आपके पास केंद्र और राज्य सरकार की बहुत सी महती योजनाएं हैं जिसके लाभार्थी आपको घर घर मिल जाएंगे प्रधानमंत्री आवास , आयुष्मान कार्ड , रामलला दर्शन और महतारी वंदन योजना जैसी कई योजनाएं हैं जिसका लाभ जनता को सीधे तौर पर प्राप्त हो रहा है अकेले महतारी वंदन योजना से

7 लाख से अधिक रायपुर की महिलाएं लाभान्वित हो रही है अपनी सरकार के किए कार्यों की चर्चा कीजिए हर मोहल्ले में लाभार्थियों की बड़ी संख्या देखने को मिल जाएगी ।

और मैं आज इस मंच के माध्यम से आप सभी के सामने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त कर रहा हूं कि आप मेरे विधानसभा के 20 वार्डों में अच्छे कार्यकर्ताओं को चयनित करके प्रत्याशी बनाए वही मेरे भी प्रत्याशी होंगे मेरा कोई करीबी नहीं भाजपा का एक एक कार्यकर्ता मेरा करीबी है और मैं हर कार्यकर्ता के साथ कमल फूल का झंडा लेकर चुनावी समर में तैयार मिलूंगा ।

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय चुनाव में कमल फूल को प्रत्याशी मानकर उस क्षेत्र के प्रत्याशी को जितवाने का संकल्प भी दिलवाया ।

ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं का परिश्रम पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देखा है मै यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साथ 70 वॉर्ड पार्षदों को भी देख रहा हूं क्योंकि भाजपा की परिपाटी है कार्यकर्ता सर्वोपरि और निकाय चुनावों में तो स्थानीय सक्रिय कार्यकर्ता का ही प्रथम अधिकार है तो आप सभी को संकल्प लेना है कि प्रत्याशी कोई भी हो कमल का फूल हमारा एकमात्र प्रत्याशी होगा ।

जिला भाजपा प्रभारी खूबचंद पारख जिनके नेतृत्व में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित विजय श्री हासिल हुई उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं नगरीय निकाय चुनाव में किन विषयों पर बारीकी से कार्य करना है को विस्तार से कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा साथ ही कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि प्रभारी के नाते मेरा प्रयास रहेगा कि कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ता को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाए किसी भी प्रकार की सिफारिश की कोई  गुंजाइश भाजपा में संभव नहीं तो परिश्रम कीजिए फल मिलेगा परिक्रमा या सिफारिश से नहीं ।

प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी भाजपा की रीढ़ की हड्डी हो आप सभी ने खुद को तमाम परीक्षाओं में साबित किया है और अब बारी आपके बीच में से आपका ही नेता चुनने की है हम सभी को निश्चय करना है कि हमारा साथी कार्यकर्ता ही अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करे और उसके लिए हमें संगठित होने का संकल्प लेना है महिला कार्यकर्ताओं को बधाई इस बार निगम का नेतृत्व महिला नेत्री करेगी और हम सभी निगम में भाजपा का महापौर बनाने संकल्पित हैं ।

उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि आप सभी ने हर बार असंभव को संभव करके दिखाया है चाहे विधानसभा के नतीजे हो या लोकसभा के आप सभी ने नजीर बनाई है तो यह विफल , घोटालेबाज महापौर को भागना आप लोगो के लिए कोई कठिन कार्य नहीं आइए अब निगम में भाजपा का प्रत्याशी बैठाने का हम सभी संकल्प लेते हैं ।

आज के आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपी साहू ने किया और आभार प्रदर्शन अकबर अली द्वारा किया गया |

एकात्म परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला प्रभारी खूबचंद पारख, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जयंती पटेल, छगन मूंदड़ा, मीनल चौबे, प्रभा दुबे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सूर्यकांत राठौर, गोवर्धन खंडेलवाल, अकबर अली, गोपी साहू, आशू चंद्रवंशी, श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती. मनीषा चंद्राकर, शैलेंद्री परगनिहा, गोवर्धन खंडेलवाल, संजय तिवारी, हरीश तिवारी, खेम कुमार सेन, सोनू सलूजा तुषार चौपडा, राजीव मिश्रा, तोषण साहू, विशाल भूरा, राहुल राय, मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा, कामिनी देवांगन, सरिता दुबे, संजय यादव, सीमा साहू, अनिल बाघ, जीतेन्द्र गोलछा,  प्रमोद साहू, मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल, दलविंदर सिंह बेदी, जितेन्द्र गंडेचा, अभिषेक तिवारी, दिनेश तिवारी, चैतन्य टावरी, पुरुषोत्तम मोवले, विनय जैन, विशेष शाह, केदार धनगर, सचिन सिंघल, संतोष सोनी, सचिन मेघानी, भोला साहू, मनोज जोशी, मनीष नागोड़े, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित हुए |



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 January 2025
राजनांदगांव।   शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ राजनांदगांव जिले में हो गया है। बीएलसी घटक अंतर्गत मोर जमीन - मोर मकान के तहत…
 18 January 2025
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा अस्पताल प्रबंधन और विकसित भारत 2047 विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में…
 18 January 2025
बेमेतरा । बेमेतरा जिले में हाल ही में बाघ की मौजूदगी के कारण प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने सभी नागरिको से अनुरोध…
 18 January 2025
राजनांदगांव।  कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस…
 18 January 2025
रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से भारत को स्वच्छ और खुले में शौच से मुक्त बनाना है। यह अभियान स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देता है। इसका उद्देश्य…
 18 January 2025
रायपुर।   श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन आज शुक्रवार को शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में 78 हजार से अधिक श्रमिकों के बैंक खाते में 31.81 करोड़ रूपए डीबीटी के माध्यम…
 18 January 2025
आज जिला कार्यालय में आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला कार्यालय में रायपुर शहर जिला के तमाम बड़े नेताओं की उपस्थिति रही रायपुर की चारों विधानसभाओं के विधायक राजेश मूणत ,…
 18 January 2025
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के विधायकों का दैनिक भत्‍ता बढ़ाने वाले संशोधन विधेयक को राज्‍यपाल की मंजूरी मिल गई है। राजभवन ने इसकी सूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नगर पालिका…
 18 January 2025
रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने पूरक सूची के माध्यम 39 सहायक शिक्षक को प्रधान पाठक में पदोन्नति दी है। आपको बता दें कि पिछले माह जिले के 220 सहायक शिक्षक…
Advt.