राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूनार्मेंट की शुरूआत 27 सितंबर से होगी। पहले तय हुआ था कि 27 सितम्बर को यहां इंडिया लिजेंड्स और बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच एक मैच खेला जाएगा लेकिन बारिश की वजह से दो मैच प्रभावित हुए और उन्हे री-शेड्यूल कर रायपुर में खेलना तय किया गया। अब 27 सितंबर को उसकी जगह बांग्लादेश लिजेंड्स-श्रीलंका लिजेंड्स और आॅस्ट्रेलिया लिजेंड्स-इंग्लैंड लिजेंड्स के बीच मैच खेला जाएगा। इंडिया लिजेंड्स और बांग्लादेश लिजेंड्स का मुकाबला 25 सितम्बर को देहरादून में खेला जाएगा। 28 और 29 सितंबर को पहला और दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा और एक अक्टूबर को फाइनल मैच होगा।
नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल में खिलाडि?ों के रूकने की व्यवस्था की गई है। कोरोना प्रोटोकाल की अनिवार्यता नहीं होने की वजह से इस बार खिलाड़ी बबल जोन में नहीं रहेंगे, बल्कि वे माल, अन्य पर्यटन स्थलों के साथ ही जंगल सफारी और अन्य स्थान भी घूमने जा सकते हैं। इस दौरान फ्रेंस अपने चहते क्रिकेटरों के साथ फोटो भी खिंचवा सकते है व आॅटोग्राफ ले सकते हैं।
रायपुर जिला प्रशासन ने दर्शकों की सुविधा के लिए रायपुर शहर से स्टेडियम तक के लिए बस सेवा की व्यवस्था की है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूनार्मेंट के पहले सीजन में जिस प्रकार से क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ देखी गई उसे देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने पार्किंग शुल्क को महंगा कर दिया गया है। इस बार क्रिकेट प्रमियों को दोपहिया वाहनों के लिए 20 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क देना होगा। अभी तक दो पहिया के लिए 10 रुपए और चार पहिया के लिए 20 रुपए का प्रस्ताव था।