रोहित शर्मा ने भी साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी ही पारी खेली थी। रोहित ने इस मैच में सिर्फ 16 गेंद पर नाबाद रहते हुए 30 रन बनाए थे। रोहित ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया और टीम इंडिया को किसी तरह 150 रन के स्कोर के पार लेकर गए। हालांकि रोहित की यह पारी कहीं छिप कर रह गई। रोहित उस वक्त ओपन नहीं करते थे और लोअर मिडल ऑर्डर में वह बल्लेबाजी करते थे।