अक्षर ने रोहित के कैच छोड़ने पर कहा, 'मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बस वापस आ गया। यह खेल का हिस्सा है। विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया और मुझे लगता है कि लक्ष्य का पीछा करना आसान है। यह धीमा विकेट है और जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। दूसरी पारी में यह धीमी ही रहेगी। जब भी मेरी टीम को जरूरत हो तो मेरी भूमिका योगदान देने की है। खुशी है कि टीम मेरे ऊपर बहुत भरोसा करती है।'