IAS अफसरों की सर्विस मीट 20 दिसंबर से:प्रशासन अकादमी, मिंटो हॉल और अरेरा क्लब में होंगे मुख्य कार्यक्रम, CM भी शामिल होंगे

Updated on 12-12-2024 01:54 PM

राज्य सरकार के जनकल्याण अभियान के बीच प्रदेश के सभी कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, संभागायुक्त और राजधानी में पदस्थ आईएएस अफसर 20 से 22 दिसंबर तक भोपाल में जुटेंगे।

तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग फन गेम्स का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासन अकादमी से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। यह मुख्यमंत्री यादव के कार्यकाल में होने वाली पहली आईएएस सर्विस मीट होगी।

सर्विस मीट की तैयारियां शुरू

मध्य प्रदेश आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा हर साल आयोजित होने वाली सर्विस मीट की तारीख तय कर ली गई है, हालांकि कार्यक्रमों की रूपरेखा फाइनल होना बाकी है।

साल 2024 की यह सर्विस मीट 2 फरवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इसे टाल दिया था। इस बार 20 से 22 दिसंबर के बीच आयोजन की तारीखें तय की गई हैं। पिछले साल नई सरकार बनने और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण सर्विस मीट नहीं हो सकी थी।

इस बार सर्विस मीट के मुख्य कार्यक्रम प्रशासन अकादमी, मिंटो हॉल और अरेरा क्लब में आयोजित होंगे। नव नियुक्त और नव पदस्थ आईएएस अफसर, उनके परिजन और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान वे अपनी कला और अन्य कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रिकेट, बैडमिंटन समेत अन्य फन गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा।

विधानसभा सत्र के बाद होगा आयोजन

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सर्विस मीट का कार्यक्रम 20 दिसंबर से तय किया है, ताकि सरकार के कामकाज में किसी तरह की बाधा न हो।

बताया जाता है कि एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, सचिव विवेक पोरवाल और अन्य अफसर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने में जुटे हैं। 15 दिसंबर तक फन गेम्स और टीमों का गठन फाइनल हो जाएगा।

जूनियर और सीनियर अफसरों की होती है जुगलबंदी

आईएएस सर्विस मीट अफसरों को बेहद पसंद है, क्योंकि इस दौरान वे फाइलों के बोझ से दूर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं। जूनियर और सीनियर अधिकारियों के बीच खुला संवाद होता है, जिससे जूनियर अफसरों को सीनियर्स को समझने और सीखने का अवसर मिलता है। कई फन गेम्स में जूनियर और सीनियर अधिकारी साथ में हिस्सा लेकर आपसी तालमेल बढ़ाते हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के तीसरे और अंतिम दिन भी अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। रविवार को सुबह साइकिलिंग में दमखम दिखाया। इसके बाद…
 23 December 2024
भोपाल के गौरीशंकर परिसर कॉलोनी में रविवार को बड़े-बच्चे सड़क पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने थाली बजाई और निगम के जिम्मेदारों को नींद से जगाया। उनका कहना था…
 23 December 2024
भोपाल में एक महिला की एंबुलेंस में डिलीवरी का एक मामला सामने आया है। रविवार सुबह करीब दस बजे 26 वर्षीय धन बाई को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद एम्बुलेंस…
 23 December 2024
भोपाल के मंगलवारा की कुम्हार गली में सुपारी का होलसेल कारोबार करने वाले मुलायमचंद जैन (65) की दुकान पर रविवार की रात नकाबपोश बदमाश पहुंच गया। उसने बुजुर्ग कारोबारी से…
 23 December 2024
नगर ​निगम भोपाल में ड्राइवरों के डीजल चोरी करने की बात कई बार सामने आई। इसमें सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर ही कार्रवाई होती है। लेकिन दैनिक भास्कर के डीबी स्टार…
 23 December 2024
बिलखिरिया में ट्रक से गायब हुई 10 लाख की मैगी बैरागढ़ के एक व्यापारी के गोदाम में मिली है। रविवार रात पुलिस की टीमों ने व्यापारी के तीन ठिकानों पर…
 23 December 2024
मध्यप्रदेश में बीजेपी के संगठन चुनाव चल रहे हैं। 1 से 15 दिसंबर तक 1300 मंडलों में अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि चुने जाने थे। बीजेपी के संगठनात्मक रूप से मध्यप्रदेश…
 23 December 2024
भोपाल और आसपास के इलाकों में चलती ट्रेनों से यात्रियों के सामान की झपटमारी की घटनाएं बढ़ रही है। ये झपटमार ट्रेन की गति धीमी होने पर दरवाजे पर रखा…
 23 December 2024
वर्ग 1 (2023) के वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन आज भोपाल के हबीबगंज इलाके में किया जाएगा। शिक्षकों के अनुसार, भोपाल में वर्ग 1 (2023) भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में 20…
Advt.