दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 6 विकेट खोकर 49 ओवर में ही चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही गौतम गंभीर का बुरा समय भी खत्म हो गया। गंभीर टीम इंडिया की जीत के बाद काफी खुश नजर आए और उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ शायरी भी की है।गौतम गंभीर ने की शायरी
टीम इंडिया की जीत के बाद नवजोत सिद्धू और गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गंभीर सिद्धू का ही एक शेर बोल रहे हैं। सिद्धू ने गंभीर से कहा कि आज के खास दिन आपको शेर सुनाना चाहिए। इस पर गंभीर ने कहा कि मैं आपका ही शेर सुनाऊंगा। उन्होंने कहा, 'फन कुचलने का हुनर सीखें जनाब।’ इतना बोलते ही गंभीर रुक गए। फिर सिद्धू ने शेर पूरा करते हुए कहा, ‘सांपो के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते।’
भांगड़ा करने को भी कहा
इसके बाद नवजोत सिद्धू ने गौतम गंभीर से एक और रिकवेस्ट की। नवजोत सिद्धू ने गंभीर से कहा कि उन्हें भांगड़ा भी करना होगा। लेकिन इस पर गंभीर ने मना कर दिया। हालांकि बाद में सिद्धू के फोर्स करने पर गंभीर ने अपना एक हाथ उठा लिया। इस बात पर सिद्धू काफी खुश हुए और उन्होंने गंभीर को गले लगा लिया।
भारतीय टीम ने किया कमाल
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीत तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। टीम इंडिया आखिरी बार 2013 में इस खिताब को जीती थी, वहीं 2017 में पाकिस्तान ने फाइनल में भारतीय टीम को हरा दिया था। लेकिन अब टीम ने कोई गलती ना करते हुए एक बार फिर से ट्रॉफी जीत ली है।