बेड़ा गर्क, ओमान से भी घटिया... गुस्से में वसीम अकरम ने खोया आपा, 5-6 को करना चाहते हैं टीम से बाहर
Updated on
25-02-2025 11:56 AM
नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। 29 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट से सबसे पहले पत्ता पाकिस्तान का ही कटा। ऐसे में अपने ही देश में पाकिस्तान की टीम को लेकर काफी आक्रोश और गुस्सा है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ही अपने खिलाड़ियों को लेकर खूब बुरा-भला कह रहे हैं। यहां तक कि दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खूब सुनाया है।खिलाड़ियों पर निकला वसीम अकरम का गुस्सा
वसीम अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर खूब गुस्सा निकाला है। वसीम ने एक शो में बातचीत करते हुए कहा, 'बहुत हो गया, आपने उन्हें स्टार बना दिया है। पिछले 5 वनडे में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 60 की औसत से सिर्फ 24 विकेट लिए हैं। यानी हर विकेट के 60 रन। हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी ज्यादा खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान की टीम दूसरे सबसे खराब औसत वाली है।'