आज Wipro और Tejas Networks समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत
Updated on
21-01-2025 02:15 PM
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 454 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 23,300 अंक के ऊपर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच मुख्य रूप से बैंक शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 454.11 अंक यानी 0.59 फीसदी उछलकर 77,073.44 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 699.61 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 141.55 अंक यानी 0.61 फीसदी चढ़कर 23,344.75 अंक पर बंद हुआ था।