बैरसिया कोर्ट से दो सगे भाई सजा सुनने के बाद फरार हो गए। धूर सिंह और बंटी अहिरवार को मारपीट के मामले में सजा सुनाई गई थी। कोर्ट की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। संभावित ठिकानों पर भी दबिश दे रही है।
कोर्ट ने तीन-तीन माह की सजा सुनाई बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि धूर सिंह और बंटी अहिरवार भाई हैं। 2017 में हुई मारपीट के मामले में दोनों आरोपी हैं और कई साल से जमानत पर बाहर थे। शनिवार को इस मामले में फैसला आना था। कोर्ट ने दोनों आरोपी भाइयों को हाजिर रहने के आदेश दिए थे। मामले की सुनवाई पूरी होते ही दोनों भाइयों पर आरोप साबित हो गए। जज ने दोनों को 3-3 महीने कैद की सजा सुनाई। जज का फैसला सुनते ही दोनों आरोपी भाई न्यायालय परिसर से भाग निकले।