भारत-न्यूजीलैंड की जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी टक्कर, जानें तब क्या-क्या हुआ था
Updated on
06-03-2025 05:39 PM
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 4 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब न्यूजीलैंड और भारत की टीम दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में फाइनल मुकाबला खेलेंगी। पिछली बार जब ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थीं, उस वक्त न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम का दिल तोड़ दिया था।