WPL-आधा सीजन खत्म, पिछली बार से तेज खेल रही टीमें:औसतन 129.43 के स्ट्राइक रेट से रन बने

Updated on 28-02-2025 02:07 PM

देश का घरेलू महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मौजूदा तीसरा सीजन पिछली बार से तेज साबित हो रहा है। हर बार की तरह 22 मैचों वाले इस सीजन के आधे पड़ाव, यानी शुरुआती 11 मैचों के बाद, टीमों ने औसतन 129.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि पिछले सीजन के शुरुआती 11 मैचों में यह स्ट्राइक रेट 125.23 का था। यानी, टीमें इस बार प्रति 100 गेंद चार रन ज्यादा बना रही हैं।

इसका नतीजा टीमों के औसत रन रेट में भी दिखा है। सीजन 2025 के आधे पड़ाव के बाद टीमों का औसत रन रेट 8.21 रन प्रति ओवर रहा है, जबकि पिछले सीजन टूर्नामेंट के इस स्टेज तक यह रन रेट 7.95 का था।

सीजन 2025 में टीमों के चौके -छक्के लगाने की दर भी बढ़ी है। पिछले सीजन टीमों ने शुरुआती 11 मैचों में 366 चौके व 86 छक्के लगाए थे, जबकि इस सीजन 401 चौके व 86 छक्के लग चुके हैं। पिछली बार टीमें औसतन हर 5.50वीं गेंद पर बाउंड्री लगा रही थीं, जबकि इस बार यह आंकड़ा 5.11 गेंद प्रति बाउंड्री पर आ गया है।

WPL 2025 में टीमों के बड़े स्कोर बनाने में भी इजाफा हुआ है। पिछले सीजन 11 मैचों तक किसी भी टीम ने 200+ रन का आंकड़ा नहीं छुआ था, जबकि इस बार ऐसा दो बार हो चुका है। साथ ही, 180+ रन पिछले सीजन शुरुआती 11 मैचों में दो बार बने थे, जबकि इस बार चार बार बन चुके हैं।

अर्धशतक 3 बढ़े, लेकिन शून्य पर आउट होने वाली खिलाड़ी दोगुनी 

डब्ल्यूपीएल के मौजूदा सीजन के हाफ स्टेज में 19 अर्धशतक लग चुके हैं, जिसमें आरसीबी की एलिस पेरी का 90* का स्कोर अब तक सर्वश्रेष्ठ है। पिछली बार टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैचों में 16 अर्धशतक लगे थे और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 था। हालांकि, इस बार हाफ स्टेज तक शून्य पर आउट हुईं खिलाड़ियों की संख्या दोगुनी हो गई है। पिछले सीजन शुरुआती 11 मैचों में 9 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुई थीं, जबकि इस बार 18 बार खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौटी हैं।

सर्वश्रेष्ठ सीजन 2023 था, मुंबई लेग से भी वही उम्मीद 

डब्ल्यूपीएल इतिहास में रन वर्षा के हिसाब से 2023 का पहला सीजन अब तक सर्वश्रेष्ठ रहा है। उस सीजन के शुरुआती 11 मैचों में औसत रन रेट 8.59 जबकि औसत स्ट्राइक रेट 136.32 था। चार बार 200+ टोटल बन चुके थे। हालांकि, वह पूरा सीजन मुंबई में खेला गया था। दूसरे सीजन के मैच बेंगलुरु और दिल्ली में हुए थे, जबकि मौजूदा सीजन मुंबई 10 मार्च को पहुंचेगा। उन आखिरी चार मैचों में फैंस तेज रनों की उम्मीद कर सकते हैं। उससे पहले टीमों को लखनऊ में भी मुकाबले खेलने हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल को एक हफ्त के लिए रोका गया है। धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मैच गुरुवार को खेला जा…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। इसकी वजह से टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौटने लगे…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन सप्लाई के मामले में सजा सुनाई गई। उन्हें जेल नहीं हुई, बल्कि सामुदायिक सेवा का आदेश दिया गया। डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चंद दिन पहले ही संन्यास का ऐलान किया था। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फेल रहने के बाद रोहित ने…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की बातें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का मूड बना लिया…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। भारत ने भी…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू गुरुवार को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऐसा पोस्ट किया, जिससे लग रहा था…
 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
Advt.