ऑनलाइन सट्‌टे के खिलाफ कार्रवाई नाकाफी- सुबोध हरितवाल:युवा कांग्रेस नेता बोले- दुबई में बैठे सरगना की हो गिरफ्तारी

Updated on 13-12-2022 06:41 PM

प्रदेश में महादेव ऐप, अन्ना बुकी जैसे ऐप के जरिये चल रहे ऑनलाइन सट्‌टा कारोबार को लेकर लोगों की नाराजगी बढ़ रही है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने इस पर हो रही पुलिस कार्रवाई को नाकाफी बताया है। सौरभ का कहना है, जब तक इस ऐप के दुबई में स्थित सरगना को नहीं पकड़ा जाता तब तक छोटे-छोटे बच्चों को इस दलदल में जाने से नहीं रोका जा सकता।

सुबोध ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और रायपुर पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। लिखा, महादेव सट्‌टा ऐप पर लगातार कार्रवाई जारी है, यह देखकर अच्छा लगता है। परंतु हमें उसकी जड़ तक जाने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ पुलिस से निवेदन है कि इसके प्रमुख सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के व्यापारिक परिवार पर भी शिकंजा कसा जाए ताकि दुबई में बैठे दोनों आरोपियों को पकड़ा जा सके।

उसके तुरंत बाद सुबोध ने एक और पोस्ट में लिखा, छोटे-छोटे सट्‌टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करके कुछ हासिल नहीं होगा। महादेव ऐप की ऐसी हजारों शाखाएं हैं। जब तक सौरभ और रवि पर ध्यान नहीं देंगे हमारे प्रदेश के बच्चे इस दलदल में फंसते रहेंगे। सुबोध की इस बात से कांग्रेस में कई नेता सहमत नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है, सत्ताधारी कांग्रेस के भीतर भी सट्‌टा और नशे के कारोबार पर कार्रवाई को लेकर विमर्श शुरू हो गया है। कहा जा रहा है, इन मामलों में पुलिस कार्रवाई में तेजी नहीं आई और आने वाले समय में प्रभावी अंकुश नहीं लगा तो स्थितियां और खराब हो सकती हैं।

पुलिस जांच में भी परिवार का कनेक्शन सामने आया

एक दिन पहले दुर्ग पुलिस ने जामुल निवासी एक मेडिकल स्टोर संचालक नसीमुद्दीन को पकड़ा था। उसने पुलिस को बताया, महादेव सट्‌टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के चाचा दिलीप चंद्राकर ने उसे नंबर दिया था। उसने ही सौरभ से बात कराकर उसे ऐप की आईडी दिलवाई। सौरभ चंद्राकर का यह चाचा दिलीप चंद्राकर नगर निगम में पंप ऑपरेटर है।

बकाया वसूली के लिए अपराधियों का गिरोह

जिस नसीमुद्दीन से पूछताछ में यह जानकारी आई है, पुलिस ने उसे दूसरी बार पकड़ा है। पिछली बार उसे जमानत मिल गई थी। छूटने के बाद उसने फिर से महादेव ऐप के लिए काम शुरू कर दिया। बताया गया, वह एक लोकल अपराधी राजू खंजर के साथ मिलकर एक वसूली गैंग बनाने जा रहा था। इसके जरिये वह महादेव पैनल के बकायादारों से वसूली करता। वसूल की गई रकम को दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर को भेजा जाना था।

अक्टूबर में फूटा था इस बड़े गिरोह का भंडा

प्रदेश में ऑनलाइन सट्‌टा कारोबार का संगठित रैकेट कई सालों से काम कर रहा है। इस साल सितम्बर-अक्टूबर में दुर्ग में पहली बड़ी कार्रवाई हुई। इस बीच रायपुर पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। बताया गया, इस ऑनलाइन सट्‌टा कारोबार का संचालन महादेव ऑनलाइन बुकिंग एप, बुक वेबसाइट के जरिये किया जा रहा था। रायपुर पुलिस ने ओडिशा के झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और भिलाई-दुर्ग में दबिश देकर दर्जन भर से अधिक लोगों को पकड़ा। ये लोग ऑनलाइन सट्टा, लाइव केसिनो, पोकर, लूडो, फुटबाॅल के गेम में बेटिंग करवाते थे। बाद में पुलिस ने लगातार कार्रवाइयां की हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…
 10 January 2025
नगर निगम चुनावों को लेकर रायपुर पुलिस सख्त मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने भविष्य में चुनाव में खलल रोकने की संभावनाओं को देखते हुए 200 गुंडा-बदमाशों की…
Advt.