अडानी को साल के पहले दिन झटका, हाथ से निकला अहम प्रोजेक्ट, इस राज्य ने कैंसिल किया टेंडर
Updated on
01-01-2025 05:10 PM
नई दिल्ली: तमिलनाडु पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को जारी स्मार्ट मीटर खरीदने का ग्लोबल टेंडर कैंसिल कर दिया है। कॉरपोरेशन ने कहा कि कंपनी ने इसके लिए ज्यादा पैसे मांगे थे। केंद्र सरकार की नई डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत स्मार्ट मीटर उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2023 में चार पैकेज के रूप में निविदाएं जारी की गई थीं। एक सूत्र ने बताया कि अडानी की कंपनी ने चेन्नई सहित आठ जिलों को ‘कवर’ करने वाली निविदा के पैकेज-1 के लिए सबसे कम बोली लगाई थी।