वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के IPO पर टूट पड़े निवेशक, बस आज का है मौका
Updated on
14-05-2025 02:32 PM
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी एनएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर वर्चुअल गेलेक्सी इंफोटेक का आईपीओ आया हुआ है, जिस पर निवेशक टूट पड़े हैं। इस आइपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस समय 56.34 फीसदी यानी 222 रुपये चल रहा है।22 गुना से ज्यादा भर चुका है आईपीओ
इस आईपीओ को निवेशकों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बीते शुक्रवार यानी नौ मई को खुला था। अभी तक यह 22.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आज पूरा दिन बोली लगाने के लिए खुला हुआ है।