ऐसा है ट्रंप टावर का जलवा, गुड़गांव में इसका दूसरा टावर कल ही लॉन्च हुआ और पहले दिन ही दिन इन्वेंट्री खत्म
Updated on
14-05-2025 02:27 PM
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल पर ला रहे हैं। खबर है कि गुड़गांव में बन रहे दूसरे ट्रंप टावर्स के सभी फ्लैट पूरी तरह से बिक गए हैं। यह जानकारी डेवलपर्स की तरफ से सामने आई है। इस प्रोजेक्ट में 125 करोड़ रुपये तक के फ्लैट हैं।पहले दिन ही बिक गए
कंपनी के अनुसार, ट्रंप रेसिडेंसेस गुरुग्राम को लॉन्च के दिन ही बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कुल मिलाकर 3,250 करोड़ रुपये के मकान पहले ही दिन बिक गए। इस प्रोजेक्ट के सबसे महंगे पेंटहाउस, जिनकी कीमत 125 करोड़ रुपये थी, वो भी पूरी तरह से बुक हो गए। यह उत्तर भारत में ट्रंप ब्रांड का दूसरा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है।