अमेरिका पर आर्थिक संकट, कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसा नहीं! शटडाउन में 24 घंटे से भी कम का समय
Updated on
20-12-2024 02:41 PM
नई दिल्ली: अमेरिका पर इस समय आर्थिक संकट आ गया है। उसके पास इतना पैसा नहीं बचा है कि वह सरकारी कर्मचारियों को सैलरी दे सके। हालात शटडाउन जैसे हो चुके हैं। सरकार को फंड जुटाने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थित बिल गुरुवार रात अमेरिकी संसद में गिर गया। इससे बचने के लिए अमेरिका के पास 24 घंटे से भी कम का समय बचा है।दरअसल, गुरुवार रात अमेरिकी संसद में सरकारी शटडाउन से बचने के लिए बिल लाया गया था। इस बिल को ट्रंप का समर्थन था। इस बिल का विपक्षी डेमोक्रेट्स सांसदों ने विरोध किया और इसके खिलाफ वोटिंग की। नतीजा हुआ कि यह बिल संसद में पास नहीं हो पाया। दरअसल, डेमोक्रेट्स ट्रंप को उनके नए कार्यकाल के पहले साल के दौरान बातचीत का फायदा नहीं देना चाहते। इस वजह से उन्होंने इस बिल का विरोध किया। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से जीते हैं।ट्रंप के सांसदों ने भी किया विरोध
इस बिल का विरोध न केवल विपक्षी डेमोक्रेट सांसदों ने बल्कि ट्रंप के कुछ सांसदों ने भी किया। यह बिल संसद में 174-235 के अंतर से खारिज हुआ। इस बिल के विरोध में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के भी 38 सांसदों में विरोध किया।