क्या नकद मिल जाएगी तीन गुना रकम?
कोठा बताते हैं कि यात्री ने टिकट को जो बेसिक किराया चुकाया है, उतनी रकम की वापसी तो उन्हें मूल भुगतान मोड में जमा कर दिया जाएगा। मतलब कि यदि उन्होंने वॉलेट से टिकट के लिए पेमेंट किया है तो रकम वॉलेट में जमा की जाएगी। यदि पेमेंट क्रेडिट कार्ड से हुआ है तो उसी अकाउंट में पैसे वापस किए जाएंगे। यदि पैसे बैंक खाते से गए हैं तो खाते में ही वापस किया जाएगा। शेष 2X रकम ट्रैवल गारंटी कूपन के रूप में वापस किया जाएगा। इसका उपयोग ixigo की वेबसाइट या ऐप पर फ्लाइट, ट्रेन या बस बुकिंग पर किया जा सकता है।