इस आईपीओ ने पहले ही दिन दिया जबरदस्त फायदा, BSE पर प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग
Updated on
20-12-2024 02:40 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां गिरावट का दौर है वहीं कई आईपीओ निवेशकों को धड़ाधड़ फायदा दे रहे हैं। शुक्रवार को मेन बोर्ड के International Gemmological Institute (India) Limited IPO (आईजीआई आईपीओ) की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई। इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 21 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई। ऐसे में इसमें निवेश करने वालों की पहले ही दिन मौज आ गई।