भारत के साथ ट्रेड वॉर का अमेरिका को नहीं होगा फायदा... जानिए किसने किया है यह दावा
Updated on
01-01-2025 05:09 PM
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, चीन, मेक्सिको और भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उनका कहना है कि भारत अमेरिकी सामान पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है और उनका देश भी भारतीय सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। इसके बाद से ही यह मुद्दा गर्म है। कई जानकारों का कहना है कि ट्रंप की पॉलिसी से भारत बुरी तरह प्रभावित होगा और उसके अपनी टैरिफ पॉलिसी की समीक्षा करनी चाहिए। लेकिन रिसर्च एंड इनफॉरमेशन सिस्टम (RIS) फॉर डेवलपिंग कंट्रीज का कहना है कि भारत के साथ ट्रेड वॉर शुरू करना अमेरिका के हित में नहीं होगा। पहले भी यह बात साफ हो चुकी है।