बजट से पहले फेरबदल
वित्त सचिव होने के नाते पांडे राजस्व, व्यय, आर्थिक मामलों और वित्तीय सेवा विभागों के साथ काम कर रहे हैं। ये सभी विभाग वित्त मंत्रालय का हिस्सा हैं। वित्त सचिव बजट प्रक्रिया का समन्वय करते हैं। नौकरशाही में बदलाव काफी सामान्य हैं लेकिन बजट से ऐन पहले वित्त मंत्रालय में हुआ फेरबदल चौंकाने वाला है। यह सब दिसंबर में संजय मल्होत्रा की आरबीआई गवर्नर के रूप में आश्चर्यजनक नियुक्ति के साथ शुरू हुआ।वित्त मंत्रालय के एक प्रमुख विभाग में बदलाव के कारण आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया क्योंकि जीएसटी काउंसिल की बैठक 21 दिसंबर को होनी थी। इसके बाद चावला को दो सप्ताह से भी कम समय के लिए राजस्व सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।